Muzaffarpur में बढ़ते Corona संक्रमण को लेकर सेल का गठन, सभी की अलग-अलग जिम्मेदारी तय

मुजफ्फरपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखकर सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने सोमवार को अपने कार्यालय में टास्क फोर्स की बैठक की। इस दौरान सेल का गठन कर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।




इस दौरान कहा गया कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना आवश्यक है। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिक्षा विभाग को भी इसका दायित्व दिया गया है। आंगनबाडी केंद्रों, आशा, एएनएम एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी लोगों को बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं।


सीएस ने कहा कि अधिकारी हर दिन अपनी रिपोर्ट अपडेट करेंगे। साथ ही पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स किट्स, एन-95 मास्क व इन्फ्रारेड थर्मामीटर एसकेएमसीएच, सदर अस्पताल व पीएचसी को उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभी तक जो कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। उसमें तीव्र बुखार, सर्दी, सूखी खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत आदि मिले हैं।


इसे लेकर जिले की स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट हैं। प्रारंभिक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। पहले चरण में जीएनएम व दूसरे चरण में प्रत्येक प्रखंड से नौ एएनएम तथा तीन डॉक्टरों को भी प्रशिक्षित किया गया है। हर पीएचसी में दस बेड का पीआईसीयू, जिसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा सक्सेसर मशीन तैयार हैं। गाइडलाइन के हिसाब से दवा भी उपलब्ध है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *