मुजफ्फरपुर। भगवानपुर ओवरब्रिज की लोहे वाली रेलिंग पर सोमवार शाम कथैया के हरपुर गांव का युवक चढ़ गया। पुल पर से नीचे रेलवे लाइन पर कूदकर आत्महत्या करने के लिए शोर मचाने लगा तब लोगों का ध्यान उस पर गया।
![]()

![]()
![]()
करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सदर व काजी मोहम्मदपुर थाने पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतारा। इस दौरान वहां अफरातफरी मची रही।
![]()
![]()
उसे उतारने के लिए जब कोई रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश करता तब वह नीचे कूद जाने की धमकी देने लगता था। पुलिस अधिकारी उसे सुरक्षित उतारने के लिए एनडीआरएफ टीम को सूचना दी। लेकिन, स्थानीय युवक चालाकी से उसे रेलिंग से उताने में सफल हो गए। पुल से उतारने के बाद काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
![]()
![]()
पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज कुमार पटेल और पिता का नाम रामानंद राय बताया है। उसने पत्नी से पारिवारिक विवाद की बात पुलिस को बताई है। थाने से उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिवार के लोगों ने युवक के दिमागी रूप से कमजोर होने की बात पुलिस को बताई है।





INPUT: Hindustan
