मुजफ्फरपुर के सिकन्दरपुर स्थित रिमांड होम होम में हड़कंप मच गया है। बाल बंदियों ने रिमांड होम के कर्मियों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। आपसी वर्चस्व की लड़ाई के बाद यह धमकी दी गयी है। इसको लेकर रिमांड होम अधीक्षक गोपाल चौधरी ने नगर थाने में आवेदन भेजा है। उन्होंने थानेदार से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
पहली जनवरी को किया था हंगामा तोड़फोड़
अधीक्षक ने पुलिस को बताया है कि बीते एक जनवरी को रिमांड होम के बाल बंदियों में आपस में ही मारपीट हो गई। इसमें रिमांड होम में जमकर उत्पात मचाया गया और तोड़फोड़ की गई। टीवी, फ्रिज बिजली के बल्ब, सीसीटीवी, बक्से, कुर्सी, टेबल आदि सामान को तोड़कर नष्ट कर दिया। बीच-बचाव में गए रिमांड होम के गार्ड व कर्मियों के साथ मारपीट, गाली गलौज की गई। साथ ही उन्हें गोली व बम मारने की धमकी दी गई।
आरोपित किए गए 13 बंदियों में से चार को शेखपुरा भेजा
रिमांड होम अधीक्षक गोपाल चौधरी ने 13 बाल बंदियों को मारपीट का आरोपी बताया है। ये बाल बंदी सीतामढ़ी और वैशाली जिले के हैं। रिमांड होम अधीक्षक ने पुलिस को बताया है कि आरोपित किए गए 13 बंदियों में से चार को शेखपुरा भेजा गया है। जबकि अन्य 9 बंदियों को दूसरे रिमांड होम में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।
INPUT: HIndustan