जिले के 10 थाना क्षेत्रों में अपराध के लिहाज से 32 संवदेनशील जगहों को चिह्नित करते हुए एसएसपी जयंतकांत ने बीते 26 नवंबर को दो शिफ्ट में 64 पुलिस अधिकारी व 128 जवानों की तैनाती की थी। आदेश था कि दो पालियों में प्रतिनियुक्ति स्थल के पास भ्रमणशील रहकर लूट, छिनतई व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाएंगे। संदिग्ध व आपराधिक छवि के लोगों को रोककर जांच करेंगे।
पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती के बाद अहियापुर, सदर, कांटी व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में लूट व छिनतई की आठ वारदात हुई। सकरा में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। पड़ताल में अधिकांश प्रतिनियुक्ति स्थल पर संबंधित अधिकारी और जवानों के मौजूद नहीं रहने की बात सामने आ रही है। एसएसपी के आदेश के कुछ दिन बाद तक अधिकारी और जवानों को थाने से प्रतिनियुक्ति स्थलों पर भेजा गया। इसके बाद विधि व्यवस्था के अन्य कार्यों की दलीलें सामने आने लगी।
सदर थाने के कच्ची-पक्की चौक पर पुलिस की मौजूदगी में बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो सवार माधोपुर की अमृता कुमारी से गहने छीन लिए थे। बैरिया गोलंबर चौक पर वास्तुविद विपुल कुमार को मोबिल गिरने का झांसा देकर अपराधियों ने कार रुकवाई और सीट पर रखे रुपये व लैपटॉप वाला बैग लेकर फरार हो गए। आरपीएफ के रिटायर कमांडेंट भगवानपुर स्थित स्टेट बैंक से 50 हजार रुपये की निकासी करके सड़क पर निकले।
घात लगाए अपराधी उनके हाथ से रुपये वाला बैग झपटकर फरार हो गए। अहियापुर पुराना थाने के पास बाइक सवार अपराधियों ने किराना कारोबारी रोहित कुमार की दुकान में घुसकर चार लाख रुपये लूट लिये। सीतामढ़ी से लौट रहे चंदवारा के व्यवसायी को बाइक सवार अपराधियों ने घेरकर रोका और उनकी मोबाइल व रुपये छीन लिए। सदातपुर मोड़ पर पटना से आयी पिकप वैन चोरी कर ली गई। इसके अलावा भी अन्य कई वारदातें हुईं।
इन जगहों पर की गई थी तैनाती
पुरानी बाजार सोनारपट्टी, बनारस बैंक चौक, लकड़ीढाही, अखाड़ाघाट रोड, मरीन ड्राइव रोड, चतुर्भुज स्थान चौक, लेप्रोसी मिशन चौक, गौशाला मस्जिद चौक, मिठनपुरा चौक, दीघरा पुल, पकड़ी मोड़, कच्ची-पक्की, रेवा रोड, मझौलिया रोड, आरडीएस कॉलेज मोड़, कलमबाग रोड, चक्कर रोड, चांदनी चौक से बैरिया, लक्ष्मी चौक, संजय सिनेमा रोड, इमली चौक, शेरपुर रोड, बखरी रोड, शहबाजपुर मोड़ से झपहां तक, कांटी शनिचरा स्थान चौक, मोतीपुर इंस्पेक्टर कार्यालय के पास, पानापुर रोड, सदातपुर मोड़, बोचहां थाना गेट, मझौली चौक, डीपीएस स्कूल के पास, तुर्की ओपी के पास और सकरी चौक।
INPUT: HIndustan