मुजफ्फरपुर। सदर थाना के खबड़ा स्थित एक किराना दुकान के सामने सड़क पर रखे बालू के ढेर से 44 बोतल शराब, एक देसी पिस्टल, खाली मैगजीन व गोली आदि जब्त की गई। सदर पुलिस व एएलटीएफ ने संयुक्त रूप से मंगलवार को छापेमारी की।
इस संबंध में दारोगा राम विनोद कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है।
एफआईआर में बताया गया है कि खबड़ा में बालू के ढेर में शराब छिपाकर रखे जाने की सूचना पुलिस व एएलटीएफ को मिली थी। सदर थाने के दारोगा रामजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान किराना दुकान के समीप सड़क किनारे बालू के ढेर से प्लास्टिक में 44 बोतल विदेशी शराब मिली। इसके अलावा देसी पिस्तौल, मैगजीन, गोली आदि भी जब्त की गई। पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने में जुटी है।
INPUT: Hindustan