मुजफ्फरपुर। शहर के मिस्कॉट, माड़ीपुर, सिकंदरपुर और ऊर्जा नगर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से जुड़े छह फीडरों से बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 11 केवीए का तार बदलने, पोल ट्रांसफर करने, 33 केवी वोल्फ कंडक्टर और एबी केबल बदलने के कारण करीब तीन दर्जन मोहल्लों में पांच घंटे तक बिजली कटी रहेगी।
विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुजफ्फरपुर शहरी एक ने इसे लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। बताया है कि मिस्कॉट पीएसएस के अधीन 11 केवी जिला स्कूल फीडर में 11 केवीए तार बदले के कारण बिजली बंद रहेगी।
इससे जिला स्कूल फीडर के अधीन आने वाले हाथी चौक, चैपमैन, जिला स्कूल, ईदगाह, निराला निकेतन, गोशाला, रामबाग, मेहता कंपाउंड, शास्त्री नगर, खादी भंडार, बीएमपी छह, पटेल नगर, पीएन सिंह कॉलोनी, लिज्जत पापड़, चकबासू, विश्वभारती और मस्जिद चौक इलाके में बिजली सप्लाई सुबह 11 से शाम चार बजे तक ठप रहेगी।
अमर सिनेमा रोड फीडर से सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी। यहां भी केवीए तार बदलने के कारण सप्लाई ठप रहेगी। इससे अमर सिनेमा रोड में बत्ती गुल रहेगी।
INPUT: Hindustna