बिहार CM आवास में Corona की ‘Entry’ से मचा हड़कंप, 21 सुरक्षाकर्मी व स्टाफ मिले संक्रमित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सरकारी आवास भी आ चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अन्ने मार्ग पर तैनात सुरक्षाकर्मी और स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा और अन्य इंतजामों में लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।




बुधवार को 21 लोगों की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है। मुख्यमंत्री आवास पर अन्य कर्मियों की जांच लगातार कराई जा रही है। इधर, दोनों डिप्टी सीएम रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद के अलावा मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री सुनील कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


5 लोग संक्रमित पाए गए थे
मंगलवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पॉजिटिव आए थे। कोरोना संक्रमित होने के बावजूद उन्होंने मंगलवार को बाढ़ में कार्यक्रम भी आयोजित किया था और जेडीयू कार्यालय में भी वह गए थे। मंगलवार तक की सूचना यह है कि जेडीयू कार्यालय में काम करने वाले और सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों सहित पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लगातार उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।


पहली लहर में भाजपा में हुआ था कोरोना विस्फोट
कोरोना की पहली लहर में भाजपा में भी कोरोना विस्फोट हुआ था। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत 75 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उस समय की सबसे बड़ी सुर्खी यह थी तबलीगी जमात से कोरोना विस्फोट हुआ था। लेकिन, जब बिहार भाजपा के 75 कार्यकर्ता और नेता कोरोना संक्रमित पाए गए थे।


तो यह राष्ट्रीय स्तर की खबर बनी थी। एक बार फिर से सत्तारूढ़ दल जेडीयू में कोरोना विस्फोट हुआ है। जेडीयू कार्यालय के साथ-साथ सीएम हाउस में भी लगातार लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों को ट्रेस करके उनका जांच कर रही है।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *