Muzaffarpur में छात्र RJD का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, यूनिवेसर्सिटी के सिंडिकेट बैठक के खिलाफ खोला मोर्चा

मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू विश्वविद्यालय में आयोजित सिंडिकेट बैठक के खिलाफ छात्र राजद द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डफली बजाकर जमकर नारेबाजी भी की।




विरोध का नेतृत्व छात्र नेता चन्दन यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच सूत्री मांगों को लेकर पूर्व से ही अभियान चलाई जा रही है। सरकार व विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हितों के मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। जिसके कारण सिंडिकेट के बैठक का विरोध किया जा रहा है।


मौके पर उपस्थित विवि अध्यक्ष चंदन आजाद ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को आगाह करना चाहते है कि हमारी मांगों को नही मानी गई तो आगामी सीनेट बैठक का इससे ज्यादा व्यापक तरीके से विरोध किया जाएगा। इस दौरान विष्णु यादव, नूर आलम, संजय यादव, सुबोध यादव, अभिनव कुमार, कन्हैया कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार समेत अन्य लोग मौजूद हुए।

INPUT: bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *