उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से अब शराब की तस्करी हो रही है। दरअसल, मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। जहां इम्लीचट्टी बस स्टैंड से बस को जब्त किया। अंतरराज्जीय तस्कर समेत छह धंधेबाज़ों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से सात बैग में भरकर शराब बरामद हुई। जिसमें टेट्रा पैक के अलावा महंगी ब्रांड की शराब की बोतलें भरी हुई थी। कुल शराब 190 लीटर बताई गई है।
उत्पाद विभाग के दरोगा कुमार रवि ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के राय बरेली का सर्वेश कुमार, प्रदीप शर्मा और सुल्तानपुर का राजेश मिश्रा है। इसके अलावा अन्य तीन आरोपी शहर के सिकन्दपुर कुंडल के सचिन कुमार, मुरली कुमार और मोतीझील हमदर्द गली का रौशन पटेल है।
इन सभी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश परिवहन की बस को भी जब्त कर लिया गया है। ये बस से लखनऊ से खुलकर गोरखपुर-गोपालगंज-पिपराकोठी होते हुए मुजफ्फरपुर तक आती है। इसी से शराब की खेप को तस्करो ने लाया था। जिसे जिले में सप्लाई करने की तैयारी थी।
उत्पाद दरोगा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर बस स्टैंड में टीम सादे लिबास में तैनात हो गयी थी। इसी दौरान जैसे ही बस पहुंची। टीम ने धावा बोल दिया। जिससे किसी को भागने का मौका नहीं मिला। चारों तरफ से बस को घेर लिया गया। इसके बाद जवान अंदर घुसे और सर्च किया गया। सीट के नीचे छुपाकर रखे गए शराब से भरे बैग जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि बस में कोई यात्री नहीं था। चालक का पता नहीं लग सका। बस के रजिस्ट्रेशन नम्बर से इसका सत्यापन किया जा रहा है। यह सही में सरकारी बस है या इसे खास तौर पर शराब की तस्करी के लिए बनाया गया है। इसका पता DTO से लगेगा।
INPUT: bhaskar