मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। नवंबर 2021 में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने एवं सरकारी अधिकारियों की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए सिकंदरपुर निवासी आचार्य चंद्र किशोर पराशर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव व संत कुमार ने संयुक्त रूप से पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
इसमें राज्य के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त, डीएम, एसएसपी व सीएस को पार्टी बनाया है।
INPUT: Hindustan