मुजफ्फरपुर जिले के 14300 शिक्षकों में 6500 का ही वेतन बढ़ोतरी से संबंधित डाटा अपलोड हो पाया है। इसको लेकर जिले के 16 बीईओ को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। गुरुवार को 15 फीसदी बढ़ोतरी के साथ वेतन निर्धारण को लेकर बीईओ के साथ हुई समीक्षा में यह मामला सामने आया।
शिक्षकों के 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी की प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर सभी शिक्षकों का 18 बिन्दू पर डाटा मांगा गया है। जिसे विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना है। अब तक कई प्रखंड से इस संबंध में लापरवाही बरती जा रही है। इस कारण डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने सभी बीईओ के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें चार प्रखंड के बीईओ जवाब मांगा गया है।
डीपीओ स्थापना ने मुशहरी, कांटी, मीनापुर और मड़वन बीईओ से जवाब मांगा है। इन प्रखंडों से सबसे कम शिक्षकों का डाटा आया है। वेतन बढ़ोतरी के साथ शिक्षक बहाली के सर्टिफिकेट जांच की भी रिपोर्ट समीक्षा में ली गई। इसमें राज्य के भीतर के भी कई संस्थान से अब तक डिग्री की जांच नहीं हो पाने का मामला सामने आया।
INPUT: Bhaskar