Antigen कीट में पॉजिटिव तो RT-PCR में नेगेटिव, SKMCH भेजे गए 30 सैंपल में से 28 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

मुजफ्फरपुर में कोरोना को लेकर एंटीजन कीट से की जा रही जांच में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जो एंटीजन कीट से जांच में पॉजिटिव आए थे, उनकी रिपोर्ट RT-PCR में निगेटिव आई है। इसका पता तब लगा जब SKMCH में जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आई। बताया गया कि 30 लोगों का सैंपल भेजा गया था। सभी की रिपोर्ट एंटीजन कीट से जांच में पॉजिटिव आई थी।




जबकि, लैब रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ दो लोगों की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है। नोडल अधिकारी डॉ सीके दास ने बताया, ‘जो सैंपल RT-PCR में निगेटिव आए हैं, उनका भी पॉजिटिव ही मानकर इलाज किया जा रहा है। इस बार विभाग किसी प्रकार का रिस्क लेना नहीं चाह रहा है। जो सैंपल जांच को भेजे गये थे, उनमें से 28 निगेटिव है। बावजूद इसके उन मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी सैंपलों की RT-PCR सैंपलों जांच अभी जारी है। वहां से फाइनल रिपोर्ट मिलेगी।’


सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया, ‘अब वहीं सैंपल RT-PCR जांच को भेजे जा रहे हैं, जो दूसरी जगहों से आए हैं। इसमें बाहर से आने वाले लोग शामिल हैं। इसके अलावा जिले के सभी PHC प्रभारियों, उपाधीक्षकों व सदर अस्पताल के अधीक्षक को अलर्ट रहने को कहा गया है। साथ ही रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर हो रहे कोविड जांच में तेजी लाने को भी कहा है। किसी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण नजर आने पर तत्काल जांच कराने का आदेश है।’


संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का लिया जाएगा सैंपल
मुजफ्फरपुर में BSAP (बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस) के DSP, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, रेलकर्मी समेत कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 270 हो गई है। पहली लहर से अब तक 22 लाख 34 हजार 917 का सैंपल लिया गया, जिनमें 31,303 लोग पॉजिटिव पाए गए। 30,310 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं 723 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) 6 में बुधवार को एक DSP समेत 35 कर्मी पॉजिटिव निकले। SKMCH के 5 डॉक्टर व 4 मेडिकल छात्र, तो सदर अस्पताल की 4 एएनएम व एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पॉजिटिव निकले। SKMCH अधीक्षक डॉ. बाबूसाहेब झा ने बताया कि इनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेने का आदेश दिया गया है। उधर, मोतीपुर पीएचसी में हुई कोरोना जांच में दाे कर्मी समेत पांच लाेग पॉजिटिव पाए गए।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *