नही उड़ सका Darbhanga Airport से एक भी विमान, सभी 14 Flights रही रद्द, जानिए क्या थी वजह ?

मौसम खराब होने और कोहरे की चादर के बीच कमजोर विजिबलिटी के कारण गुरुवार को भी दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद आदि शहरों को जाने-आने वाली कुल 14 फ्लाइट रद रही।




जिस कारण दरभंगा से विमान सेवा प्रभावित रही। इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। विमान कंपनी इंडिगो और स्पाइसजेट ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर गुरुवार को सूचना जारी कर बताया कि मौसम खराब होने के कारण गुरुवार को भी दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमान का परिचालन प्रभावित होने की आशंका है।


बता दें कि खराब मौसम की वजह से बुधवार को भी दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ था। पिछले कई दिनों से विजिबिलिटी कम होने की वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग और टेक आफ में समस्या आ रही है। जिस कारण कई बार विमान को डायवर्ट कर दूसरे एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग कराई जा रही है। इस कारण से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को फ्लाइट के इंतजार में दिनभर लोग बेचैन रहे। हालांकि, एक भी फ्लाइट यहां न तो आ सकी। नहीं यहां से किसी विमान ने उड़ान भरी।


मास्क जांच के लिए इनफोसमेंट सेल का गठन
दरभंगा। कोरोना मामलों में वृद्धि पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों एवं यातायात साधनों में सोशल डिस्टेंङ्क्षसग तथा मास्क के प्रयोग हेतु कठोरता से अनुपालन कराए जाने के लिए जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा जिला संयुक्त आदेश निर्गत करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का शत-प्रतिशत व्यक्तियों के द्वारा उपयोग सुनिश्चित कराने को कहा है। अगले 10 दिनों तक पूरे जिला में मास्क के उपयोग की जांच करने एवं उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का दंडित करने हेतु सघन अभियान संचालित करने के लिए जिला स्तर पर एक मास्क इनफोर्समेन्ट सेल का गठन किया गया है।


यह सेल अपर समाहत्र्ता (आपदा प्रबंधन), दरभंगा के नेतृत्व में जिला आपदा कार्यालय, दरभंगा में संचालित रहेगा। यहां दूरभाष संख्या – 06272-245055 सक्रिय होगा। वहीं इनके सहयोग में जिला आपदा के प्रभारी पदाधिकारी सत्यम सहाय रहेंगे।


इनफोर्समेन्ट सेल का दायित्व दिया गया है कि वे प्रतिदिन मास्क चेङ्क्षकग हेतु प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को स-समय चेङ्क्षकग के लिए प्रस्थान कराने तथा चेङ्क्षकग समाप्ति के पश्चात उनके द्वारा दिन में किए गए कार्यों का अनुश्रवण करते हुए समेकित प्रतिवेदन थानावार प्रतिदिन तैयार कर जिला दंडाधिकारी को अवगत कराएंगे।


संपूर्ण जिला क्षेत्र में मास्क व वाहन के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है।
सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन स्थानों यथा- बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कारखानों आदि में मास्क के उपयोग में ढिलाई बरती जा रही है, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे बंद कराया जाए। इसी प्रकार जिन सार्वजनिक वाहनों में चालक तथा सवारी के द्वारा मास्क का उपयोग करने में शिथिलता पाई जाए, उन्हें भी कानूनी कार्रवाई कर जब्त किया जाए। जिला परिवहन पदाधिकारी, दरभंगा को अपने स्तर से भी वाहन जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।


उपरोक्त कार्रवाई हेतु संबंधित अनुमंडलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में यथा आवश्यक 144 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत आदेश पारित कर कानूनी व्यवस्था कर सकते हैं। सभी संबंधित पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सरकार के उपरोक्त निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई को काफी गंभीरता से लिया जाएगा।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *