कचड़ा उठाव पर Muzaffarpur Nagar Nigam हुआ सख्त, लापरवाही मिलने पर जा सकती है नौकरी

मुजफ्फरपुर। शहर से कचरे के उठाव में लापरवाही अंचल निरीक्षक, वार्ड निरीक्षक, प्रभारी आटो टिपर एवं आटो चालकों को अब भारी पड़ेगा। आटो टिपर से दिन भर में चार की जगह एक बार कचरे का उठाव होने पर चारों कोअपना आधा वेतन या पारिश्रमिक गंवाना पड़ेगा।




इसके बाद भी नहीं सुधरे तो सेवा से मुक्त की सजा मिल सकती है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बुधवार को पत्र जारी कर निगम के सभी अंचल निरीक्षकों, वार्ड जमादारों, प्रभारी आटो टिपर एवं आटो चालकों को दिया है।


नगर आयुक्त ने अपने पत्र में कहा है आटो चालकों को दोनों पालियों ने दो-दो बार अपने निर्धारित क्षेत्र से कचरे का उठाव करना है। देखा जा रहा है कि अधिकांश आटो टिपर पूरे दिन में एक ही बार कचरे का उठाव कर रहे हैं। इसकी शिकायत लगातार मिल रही है। आटो टिपरों को पूरे दिन में चार ट्रिप कचरे का उठाव करने के लिए तेल दिया जाता है। लेकिन उनकी हालत यह है कि दोनों पालियों की बात छोड़ दें, एक पाली में भी वे दो बार कचरे का उठाव नहीं करते हैैं। इससे नाराज होकर नगर आयुक्त ने यह सख्त कदम उठाया है।


अतिक्रमण पर निगम ने एक बार फिर बोला धावा, हटाईं अवैध दुकानें
मुजफ्फरपुर : नगर निगम ने एक बार फिर बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। कंपनीबाग, अस्पताल रोड एवं स्टेशन रोड में निगम की टीम ने धावा बोल अवैध दुकानों को ध्वस्त किया। साथ ही सड़क पर स्थायी दुकानों से सामान सजाने वाले आधा दर्जन दुकानदारों से छह हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। दो माह पूर्व नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ पूरे शहर में अभियान चलाया गया था। उसका व्यापक असर भी दिखा था।


अभियान रुकने के बाद अतिक्रमणकारियों ने धीरे-धीरे अपना पांच जमाना शुरू कर दिया था। इसे देखते हुए निगम द्वारा उनपर धावा बोल उजाड़ दिया गया। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पास सड़क पर ठेला लगाकर फल बेचने वालों की भी निगम के धावा दल ने जमकर खबर ली। उनको वहां से हटाया गया। सिटी मैनेजर ओम प्रकाश ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभियान चलाया गया था वहां फिर से दुकान सजाने वालों की सूची तैयार की जा रही है। उनके खिलाफ अब सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम का धावा कहीं भी धावा बोल कार्रवाई कर सकता है।

INPUT: JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *