मुजफ्फरपुर। सिविल कोर्ट परिसर स्थित एडीआर भवन में शुक्रवार को कर्मियों की कोरोना जांच की गई। जांच में सौ कर्मी शामिल हुए। इनमें 27 पॉजिटिव पाए गए। एंटीजन जांच में एक साथ 27 कर्मियों के संक्रमित पाए जाने से परिसर में हड़कंप मच गया।
संक्रमित कर्मियों को दवा व चिकित्सीय परामर्श देने के बाद क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया।
इस संबंध में सिविल कोर्ट प्रशासन की ओर से पटना हाईकोर्ट को रिपोर्ट भेजी गई है। एंटीजन किट की कमी से सौ कर्मियों की ही जांच हो सकी। मौके पर अधिकारियों व अधिवक्ताओं की जांच की आवयकता जताई गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सुभाषचंद्र ने बताया कि शीघ्र ही न्यायिक अधिकारियों की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कोविड-19 के प्रोटोकॉल पर जोर दिया जा रहा है। पॉजिटिव पाए गए कर्मियों की आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। द्वितीय शनिवार व रविवार को लेकर दो दिनों तक सिविल कोर्ट में छुट्टी रहेगी।
INPUT:Hindustan