Muzaffarpur में Corona का कहर, SKMCH के 13 डॉक्टर हुए संक्रमित, अब रात 9 बजे तक होगी Corona जांच

मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को 13 डॉक्टर समेत 179 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी डॉक्टर एसकेएमसीएच के हैं। इसके अलावा स्टेशन पर 42, सदर अस्पताल में 54 और सिविल कोर्ट में 27 कर्मचारी संक्रमित मिले।




सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 604 हो गई है। शुक्रवार को 6685 सैंपलों की जांच हुई थी।

मुरौल पीएचसी में भी चार संक्रमित मिले। मुरौल पीएचसी प्रभारी डॉ. ज्योति प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजेटिव मिले लोगों मे एक ही मुरौल का है। बाकी तीन संक्रमितों में पटना के एक डॉक्टर का निजी चालक, दूसरा सकरा और तीसरा शहरी क्षेत्र का रहने वाला है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखकर सदर अस्पताल में देर शाम कोरोना जांच के नोडल अधिकारी डॉ. सीके दास ने बैठक की। अस्पताल में शनिवार से सुबह नौ से रात नौ बजे तक कोरोना की जांच की जाएगी।


एसकेएमसीएच में तीन नये मरीज भर्ती
एसकेएमसीएच में शुक्रवार को कोरोना के तीन नए मरीज भर्ती किये गये। इनमें दो को जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल से रेफर किया गया था। इसके अलावा एक विचाराधीन बंदी को भी एसकेएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल में अभी कोरोना के चार मरीज भर्ती हो चुके हैं। एक अन्य मरीज को गुरुवार को भर्ती कराया गया था।

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *