मुजफ्फरपुर। बायलर हादसे की आरोपित नूडल्स फैक्ट्री की निदेशक श्वेता मोदी की ओर से जिला जज मनोज कुमार सिन्हा के कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई है।
इस अर्जी पर 11 जनवरी को सुनवाई होगी। श्वेता मोदी के पति विकास मोदी भी इस मामले में आरोपित हैं। दोनों बेला के मेसर्स अंशुल स्नैक्स एंड विवरेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। हादसे के बाद पहली बार इस फैक्ट्री की निदेशक कानूनी प्रक्रिया के तहत सामने आई है।
बियाडा के क्षेत्रीय प्रभारी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
नूडल्स फैक्ट्री के बायलर फटने के मामले में बियाडा के क्षेत्रीय प्रभारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें फैक्ट्री के निदेशक विकास मोदी,उसकी पत्नी श्वेता मोदी, मैनेजर उदयशंकर, सुपरवाइजर राहुल कुमार, दिग्विजय, बायलर आपरेटर, टेक्नीशियन व अन्य कर्मियों को आरोपित बनाया था।
यह हुई थी घटना
26 दिसंबर की सुबह बेला फेज-दो स्थित मेसर्स अंशुल स्नैक्स एंड विवरेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फैक्ट्री का बायलर फट गया। इस हादसे में नूडल्स फैक्ट्री के पांच व बगल के चूड़ा फैक्ट्री के दो कर्मियों की मौत व एक दर्जन कर्मी घायल हो गए। नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह ध्वस्त हो गई। इसका मलबा आसपास के क्षेत्रों में गिरने से काफी नुकसान हुआ। घटना के बाद से ही फैक्ट्री मालिक उसकी पत्नी व अन्य आरोपित फरार है।
INPUT:JNN