मुजफ्फरपुर में एक बार फिर तेज़ रफ़्तार का कहर देखने की मिला। जब तुर्की ओपी के सकरी में तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर 20 फ़ीट गड्ढे में पलट गई। घटना मुजफ्फरपुर-हाजीपुर NH-57 पर घटी है।
बता दें कि घटना के समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था। बाद में लोगों को घटना का पता लगा। जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। वहीं, तुर्की ओपी प्रभारी रामविनय भी मौके पर पहुंचे। देखा कि स्कार्पियो हाइवे से नीचे गड्ढे में पलटी हुई है। काफी क्षतिग्रस्त भी हो गयी है। डिवाइडर भी टूटा गया था।
छानबीन में पुलिस ने आशंका जताई कि चालक कूदकर भाग निकला होगा। उसका पता किया जा रहा है। गाड़ी नम्बर के आधार पर DTO से संपर्क करने की कवायद की जा रही है। ताकि गाड़ी मालिक और चालक का पता लग सके। पुलिस ने आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की। लेकिन, किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि चालक को नींद आने की वजह से हादसा हुआ होगा। या ओवरटेक करने के क्रम में घटना घटी होगी।
INPUT: Bhaskar