मुजफ्फरपुर। रेल पुलिस ने दो बोतल विदेशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। साहेबगंज थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी अमरेश कुमार को शराब के साथ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित द्वार के पास से गिरफ्तार किया गया।
जांच के दौरान उसके बैग से 750 एमएल व 375 एमएल की बोतल में विदेशी शराब बरामद की गई। थानेदार दिनेश प्रसाद साहू ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। शराब उत्तर प्रदेश में बनी थी।
INPUT: Hindustan