Muzaffarpur में Covid प्रोटोकॉल तोड़ने पर दुकान हुई Seal, एसडीओ पूर्वी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

मुजफ्फरपुर में लगातार तेजी से बढ़ते हुए कोरोना के मामले पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह अलर्ट है। सुबह से लेकर रात तक चार अलग-अलग टीम शहरी क्षेत्र में कोविड प्रोटोकॉल का जायजा लेती है। जहां-जहां इसका उल्लंघन करते पाया जाता है। वहां फाइन किया जा रहा है।




रविवार को इसी टीम ने सादपुरा में एक कपड़ा दुकान पर धावा बोला। वहां पाया कि दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल की धज्जी उड़ा रहा है। मास्क भी नहीं पहना है। दुकान में ग्राहकों की भीड़ जुटी है, जो कोविड प्रोटोकॉल की धज्जी उड़ा रहा है। बेपरवाह होकर लोग एक-दूसरे में चिपक कर खड़े हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है।


दुकान के बाहर गोल घेरा भी नहीं बनाया गया है। इसमें ग्राहक खड़े रहते और अपनी बारी होने पर खरीददारी करने आगे बढ़ते। सब एक दूसरे के साथ खड़े थे। टीम ने उसी समय सभी ग्राहकों को बाहर किया। इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया। SDO पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने इसकी पुष्टि की। कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में दुकानदारों को पालन करना है। जहां भी इसमें लापरवाही बरती जाएगी। जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई करेगी। बता दें कि शनिवार को भी टीम ने एक मेगा मार्ट को कोविड प्रोटॉकल का धज्जी उड़ाने के मामले में सील किया था।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *