कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए उद्योग विभाग ने बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसबीजी ऑक्सीजन प्लांट एवं पाटलिपुत्र दामोदरपुर प्लांट से रिपोर्ट मांगी है। विभाग ने प्लांट की स्थिति, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई, हर दिन डिमांड और उत्पादन का विवरण देने काे कहा है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक परिमल कुमार सिन्हा ने प्लांट काे अधिकतम क्षमता के साथ उत्पादन के लिए तैयार रहने काे कहा है।
बेला के एसबीजी प्लांट से 500 सिलेंडर राेजाना डिमांड है। जबकि, दामोदरपुर प्लांट से 300 सिलेंडर की आपूर्ति हॉस्पिटल एवं गैस एजेंसियों को हो रही है। काेराेना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन किल्लत होने पर दामोदरपुर प्लांट चालू किया गया था। यहां से राेज 800 सिलेंडर ऑक्सीजन आपूर्ति हो रही थी। बेला ऑक्सीजन प्लांट की दाे यूनिट से राेजाना अधिकतम 1200 से 1300 सिलेंडर आपूर्ति हुई थी।
दरभंगा, पूर्णिया और मधेपुरा तक मुजफ्फरपुर से ऑक्सीजन सप्लाई
बेला ऑक्सीजन प्लांट से सबसे अधिक ऑक्सीजन एसकेएमसीएच को सप्लाई हाेती है। एसकेएमसीएच में ऑक्सीजन प्लांट चालू होने के बाद भी पूर्व के करार के तहत आपूर्ति जारी है। इसके अलावा दरभंगा, मधेपुरा और पूर्णिया आदि जगहों पर भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल आदि में यहीं से सिलेंडर आपूर्ति की जा रही है।
INPUT:Bhaskar