मुजफ्फरपुर के मड़वन में आयोजित हुई चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की प्रखंड स्तरीय बैठक, कई पदों पर सदस्यों का मनोनय

मुजफ्फरपुर: आज चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के प्रखंड स्तर की बैठक मड़वन प्रखंड के पंडित पकड़ी गाँव में संपन्न हुआ ।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने किया ।उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला के 16 प्रखंड में संगठन की मजबूती के लिए प्रखंड स्तर पर टीम का निर्माण किया जा रहा है




आज मड़वन प्रखंड के अध्यक्ष के रूप में अमित कुमार मिश्र और सचिव के रूप में संतोष मिश्र का मनोनय हुआ।संरक्षण शंभू नाथ चौबे ने कहा कि सोलहों संस्कारों में यग्योपवित्र चौदहवाँ संस्कार है और इसे हिंदू समाज के हर व्यक्ति को करवाना चाहिए ।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यज्ञोपवित्र का कार्यक्रम नहीं हो पाया था ।


संगठन प्रभारी सह जिला मीडिया प्रभारी प्रद्युम्न राणा बताया की चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की अगली बैठक कांटी में की जाएगी ।उन्होंने कहा कि ब्रह्मण समाज ने वेद पुराण से लेकर और शास्त्त्रो के ज्ञान से शताब्दियों तक इस विश्व को प्रकाशित किया है ।इस मौके पर अभयानंद झा शंभू नाथ चौबे सुबोध कुमार झा अजयानंद झा रीतेश पाठक, संतोष मिश्रा विशाल कुमार हर्ष कुमार पाठक राघवेंद्र मिश्रा मनोज कुमार झा विकास कुमार झा देवेंद्र झा आदि गणमान्य उपस्थित थे

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *