अभी अभी : लता मंगेशकर हुई Corona पॉजिटिव, अस्पताल में कराई गई भर्ती

देशभर में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हो गईं। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत रत्न लता मंगेशकर की उम्र 92 साल है। इसके चलते हल्के लक्षणों के बावजूद उन्हें एहतियातन ICU में रखा गया है।




हाल ही में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इन सेलेब्स की लिस्ट में अब लता मंगेशकर और एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट् के मुताबिक, लता के संक्रमित होने के बाद उन्हें मुबंई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 92 साल की लता मंगेशकर की सेहत कुछ महीनों पहले भी खराब हुई थी। नवंबर 2019 में भी उन्हें सांस लेने में समस्या थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।


ओमिक्रॉन वैरिएंट ने आखिरकार मेरे इम्यून सिस्टम में घुसपैठ कर ली
सुजैन खान कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। सुजैन ने अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा, ”कोविड-19 को 2 साल तक चकमा देने के बाद तीसरे साल 2022 में जिद्दी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने आखिरकार मेरे इम्यून सिस्टम में घुसपैठ कर ली है। कल रात मेरा कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया सुरक्षित रहें और पूरी लगन से अपना ख्याल रखें। यह बहुत संक्रामक है।


वीर दास और खुशी कपूर कोविड पॉजिटिव
सुजैन खान से पहले हाल ही में नेहा पेंडसे, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और वीर दास कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वीर दास और नेहा पेंडसे ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। खबरों के मुताबिक, खुशी कपूर के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद जाह्नवी कपूर और उनके पापा बोनी कपूर ने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है, दोनों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। हाल ही में जाह्नवी के परिवार के सदस्य अर्जुन कपूर, अंशुला, रिया और करण बुलानी जो कोरोना की चपेट में आए थो, अब ठीक हो गए हैं।


यह सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आए
सुजैन खान, खुशी कपूर और वीर दास से पहले बीते कुछ दिनों में ईशा गुप्ता, मानवी गगरू, अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी, मधुर भंडारकर, नफीसा अली, सिंगर-कंपोजर विशाल ददलानी, मिथिला पालकर, कुब्रा सैत, स्वरा भास्कर और उनकी पूरी फैमिली, मिमी चक्रवर्ती, एकता कपूर, मृणाल ठाकुर, राहुल रवैल, नकुल मेहता और उनकी फैमिली, शिखा सिंह, वरुण सूद, सुमोना चक्रवर्ती, दृष्‍ट‍ि धामी, जॉन अब्राहम, नोरा फतेही और श‍िल्‍पा शिरोडकर समेत कई सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आए और होम क्वारैंटाइन में हैं। इनमें से कई सेलेब्स अब कोरोना से रिकवर भी हो चुके हैं।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *