मुजफ्फरपुर: आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट का मैसेज मरीज के बुखार उतरने के बाद मिल रही है। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों ने बताया कि जब उनका बुखार उतर गया, उसके बाद उन्हें आरटपीसीआर रिपोर्ट का मैसेज मिला।
ज्यादातर मरीजों को कोरोना जांच के निगेटिव का मैसेज मिला है। मरीजों का कहना है कि जब तक आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नहीं आयी थी, उनका मन संशय से घिरा हुआ था। आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट 24 घंटे में मिल जानी चाहिए, लेकिन यह पोर्टल पर देरी से चढ़ रही है, जिससे मरीजों को 72 घंटे में मैसेज मिल रहा है।
आरटीपीसीआर जांच एसकेएमसीएच में की जा रही है। यहां रोज 1500 से दो हजार सैंपल की जांच की जा रही है। सैंपल मिलने के अगले ही दिन एसकेएमसीएच से रिपोर्ट विभाग को भेज दी जा रही है, लेकिन इसे पोर्टल पर देरी से चढ़ाया जा रहा है। इससे मरीजों को उनकी रिपोर्ट दो दिन बाद मिल रही है।
INPUT: hindustan