मुजफ्फरपुर। पूर्व में मिले निर्देश के बावजूद स्कूलों के प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं के टीकाकरण की रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है।
इसकी समीक्षा के लिए उपविकास आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी की बैठक बुलाई है। इसमें रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है।
इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने कड़ा निर्देश जारी किया है। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को कहा है कि वे 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण की रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं, जबकि प्रत्येक स्कूल में इस आयु वर्ग के सभी किशोर-किशारियों का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। डीईओ ने कहा है कि निर्देश के बावजूद रिपोर्ट न देना गंभीर मामला है। यह सीधे जनस्वास्थ्य का मामला है।
उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को रिपोर्ट का फॉर्मेट भेजते हुए कहा है कि यथाशीघ्र इस फॉर्मेट में अपने स्कूल में टीकारकरण की रिपोर्ट दें ताकि जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया जा सके। उन्होंने कहा है कि गुरुवार को डीडीसी आशुतोष द्विवेदी इसकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी व विद्यालय अवर निरीक्षक शामिल रहेंगे।
INPUT: Hindustan