मुजफ्फरपुर। कोरोना से बचाव के लिए बुधवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मेडिकल किट के 50-50 पैकेज भेजे गए। जिले को राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दवा किट के दो हजार पैकेट भेजे गए हैं।
डाक विभाग के अलावा जिले के स्टोर को भी किट दी गई है। प्रत्येक पीएचसी को पैरासिटामोल की 12 हजार गोलियां, एजिथ्रोमाइसिन की दो हजार गोलियां, मल्टी विटामिन व विटामिन सी की पांच हजार गोलियां और जिंक की 30 हजार गोलियां भेजी गई हैं। जिले में एंटीजन जांच के लिए 20 हजार किट भी आयी है। इसे भी सभी पीएचसी व सदर अस्पताल में भेजा गया है। जिले के पास अभी आरटीपीसीआर जांच के लिए 12 हजार किट हैं।
INPUT: Hindustan