मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना के सादपुरा मिल्की टोला में मैकेनिकल इंजीनियर जियाउर को गोली मारने के मामले में जमीनी विवाद का कारण सामने आ रहा है। घायल जियाउर के बहनोई हसनैन आरिज ने बताया कि वह सोलर कारोबारी है। उनका सादपुरा मिलकी टोला में मकान है। उनको शक है कि उनके पड़ोसी अली इमाम अंसारी ने जान से मारने के लिए अपराधी को भेजा था।
उन्होंने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराते हुए बताया है कि करीब तीन चार माह पहले जब वह अपने घर का निर्माण कार्य करा रहे थे। तभी अली इमाम अंसारी ने उनके मजदूरों पर तेजाब फेंका था। उस समय उनके मजदूरों ने काजी महमदपुर थाने में आरोपी अली इमाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके अलावा कई बार जान से मारने की धमकी भी दिया था। उसी ने इस घटना को अंजाम दिलवाया है।
इधर, पीड़ित ने जियाउर रहमान ने काजी मोहम्मपुर पुलिस को बताया है कि वह रात करीब 1 बजे अपनी बहन के साथ बैठकर पिता से बात चीत कर रहा था। इसी दौरान रात में दो 24-25 साल के युवक सीढ़ी के रास्ते घर में घुस गया। एक ने नाम पूछा कि तुम्ही आरिज हो और गोली चला दिया। जो उसके पेट में लगा गया। गोली लगने के बाद वह फ्रिज के साथ नीचे गिर गया। इसी बीच सीढ़ी पर खड़ा दूसरे युवक ने अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दिया। जियाउर के कोई हड़कत नहीं मिलने पर अपराधी मरा हुआ समझ भाग गया।
करीबी दोस्तों से पुलिस कर रही पूछताछ
इधर, काजीमोहम्मदपुर पुलिस गोलीबारी की छानबीन में जुट गई है। साथ ही जियाउर रहमान पर गोलीबारी करने वाले अपराधियों की तलाश तेजी से कर रही है। इसके अलावा पीड़ित के परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई बयान के आधार पर हसनैन आरिज के पड़ोसी आरोपी अली इमाम अंसारी के रिश्तेदारों एवं करीबी दोस्तों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घायल के परिजनों ने पड़ोसी अली इमाम अंसारी के खिलाफ बयान दर्ज कराया है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
INPUT: Bhaskar