अच्छी खबर: Muzaffarpur में खुलेगा एग्रो क्लस्टर, IIT गुवाहाटी बनी नोडल एजेंसी, जानिए क्या होगा फायदा ?

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के सकरी सरैया में एग्रो क्लस्टर खोला जा रहा है। उक्त क्लस्टर को किसान व उद्यमी मिलकर चलायेंगे। बताया जा रहा है कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय की ओर से एग्रो क्लस्टर खोला जा रहा है। जो पीपीपी मोड पर संचालित किया जायेगा। इसके लिए आईआईटी गुवाहाटी को नोडल एजेंसी बनाया गया है।




बताया जाता है कि एग्रो कलस्टर से पांच सौ मजदूरों को रोजगार व पांच हजार किसानों को बाजार उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए एमएसएमई मंत्रालय ने पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। सारी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्रो क्लस्टर के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है। फिलहाल सिविल कार्य चल रहा है।


मार्च तक एग्रो क्लस्टर के लिए निर्माण कार्य पूरी कर ली जायेगी। वहीं मई से एग्रो क्लस्टर में उत्पादन शुरू हो जायेगा। यहां पर फुड प्रोसेसिंग से जुड़े उत्पाद तैयार होंगे। आम, लीची व अन्य फलों के जूस के अलावा चिप्स, रोस्टेट मखाना, जैम, जैसी, अचार, नमकीन व स्नैक्स आदि उत्पाद तैयार किए जायेंगे।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *