मुजफ्फरपुर।शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ट्रैफिक सिग्नल का काम भी तय समय पर पूरा नहीं हो सका है। पहले से दी गई डेडलाइन के तहत 10 जनवरी तक शहर की चार जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगना था।
काम पूरा नहीं होने की स्थिति में संबंधित एजेंसी को करीब एक माह का समय बढ़ाया गया है।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने दस फरवरी तक ट्रैफिक सिग्नल लगाने के काम को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि कुछ तकनीकी कारणों से प्रोजेक्ट को पूरा करने में विलंब हुआ। शहर के सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, इमलीचट्टी, जूरन छपरा चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगना है। इसे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित करना है। तत्काल भवन नहीं बनने की स्थिति में नगर भवन में इसके सिस्टम को स्थापित किया जाएगा।
INPUT: Hindustan