मुजफ्फरपुर। डीएम प्रणव कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में वर्चुअल तरीके से जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। संक्रमण से बचाव व उसपर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर अबतक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की।
डीएम ने कहा कि हालात बिल्कुल नियंत्रण में हैं। पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। कोरोना पर नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। 730 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें 220 बेड तैयार स्थिति में हैं।
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 10-10 बेड तैयार रखे गए हैं, जहां ऑक्सीजन, कंसंट्रेटर की व्यवस्था के साथ चिकित्सक व कर्मियों को तैनात किया गया है। बैठक में विधायक विजेंद्र चौधरी, निरंजन राय, डॉ. अनिल सहनी, इसराइल मंसूरी के साथ उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा, डीपीएम बीपी वर्मा, डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी थे।
INPUT: Hindustan