Muzaffarpur में मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए जिला स्कूल में बनेगा स्ट्रॉन्ग रूम, DM ने जारी किए निर्देश

मुजफ्फरपुर। मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर इस बार जिला स्कूल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। एक फरवरी से आयोजित इंटर परीक्षा और 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर इस बार एमआईटी में स्ट्रांग रूम नहीं रहेगा।




जिला स्कूल में स्ट्रांग रूम बनाने को लेकर डीएम ने शुक्रवार को निर्देश जारी किया। इसके साथ ही यहां सभी व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि जिला स्कूल में बारकोडिंग के साथ प्रश्नपत्र रखने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसी वजह से यहां इस बार परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है।


डीईओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस बार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। ऐसे में प्रश्न पत्र का उठा सुबह सात बजे ही किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया है हॉल, कमरों में व्रजगृह निर्माण को आवश्यक कार्य बैरिकैडिंग एक सप्ताह पहले ही करा लिया जाए। इसके साथ वज्रगृह में जेनरेटर आदि की व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया है।

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *