मुजफ्फरपुर: पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने शनिवार को बोचहां प्रखंड और मुशहरी थाना क्षेत्र की आथर विशुनपुर जगदीश पंचायत का दौरा अपनी पुत्री और पूर्व विधान पार्षद डॉ. गीता कुमारी के साथ किया।
![]()

![]()
![]()
इस दौरान पंचायत में अलग-अलग गांवों और टोलों में जाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उसके समाधान का आश्वासन दिया।
![]()
![]()
इस दौरान स्थानीय मुखिया हैदर अली और आमजन की शिकायत पर उन्होंने मौके से ही डीएम प्रणव कुमार से मोबाइल पर बात की। कहा कि अगर दो माह में आथर और चंदवारा घाट पुल को चालू नहीं किया गया तो वे अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान डीएम ने उन्हें बताया है कि दोनों पुलों के अप्रोच पथ के गतिरोध को दूर कर इसे चालू करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही पुलों को आमजन के लिए चालू कर दिया जाएगा।





INPUT: Hindustan
