मुजफ्फरपुर। पाटलिपुत्र और पहलेजा घाट स्टेशन के मध्य इंटरलॉकिंग कार्य रविवार को संपन्न हो गया। आज सोमवार से हाजीपुर व सोनपुर समेत पटना के विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जायेगा।
![]()

![]()
![]()
इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान गंगा ब्रिज के रास्ते दोनों स्टेशनों पर नई रेललाइन को पुरानी रेललाइन से जोड़ा गया है। 11 किमी तक सिंगल लाइन अब डबल लाइन हो गयी है। इससे दोनों लाइन पर ट्रेनें चल सकेंगी।





INPUT: Hindustan
