दिवाली से पहले Muzaffarpur Smart City के निवासियों को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात, 3 PSS जल्द होंगे चालू

दिवाली से पहले शहरवासियों को बिजली की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी. शहरी क्षेत्र में एक साथ 20-20 मेगावाट वाले तीन पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में ग्रिड से जोड़ते हुए नो लोड़ पर चार्ज कर दिया गया है. अब इससे उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति शुरू करने को लेकर काम चल रहा है. शहरी क्षेत्र में बीएमपी-6, जिला स्कूल कैंपस स्थित ई-हाउस पीएसएस और एमआरडीए कैंपस स्थित गैस इंसुलेटेड पीएसएस पूरी तरह तैयार हो चुका है.




इन तीनों से पीएसएस से 15 नये 11 केवीए फीडर का निर्माण हो रहा है जिससे शहर की करीब एक तिहाई आबादी को बेहतर बिजली मिलेगी. इन तीनों पीएसएस के चालू होने के बाद केवल शहरी क्षेत्र में पीएसएस की संख्या 8 से बढ़कर 11 हो जायेगी. इतना ही नहीं 11 केवीए लाइन में फॉल्ट होने पर बड़ी आबादी प्रभावित नहीं होगी.


शहर के मिठनपुरा, हाथी चौक, कन्हौली, अमर सिनेमा रोड, रमना, मोतीझील, कल्याणी, छोटी कल्याणी, तिलक मैदान, टावर, सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट मजिस्ट्रेट कॉलोनी, जूरन छपरा, चंद्रलोक चौक, कलमबाग चौक आदि इलाके के उपभोक्ता को राहत मिलेगी. शहरी क्षेत्र वन के कार्यपालक

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *