मुजफ्फरपुर। कर्मी की नियुक्ति नहीं होने से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) जंग खा रही हैं। बिना कतार में लगे यात्रियों को जल्द अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराने के लिए जंक्शन पर एक साल पूर्व चार एटीवीएम लगाई गई थे, लेकिन एक साल में रेलवे मशीनों के संचालन के लिए कर्मियों की नियुक्ति नहीं कर सका।
![]()

![]()
![]()
इसके कारण करीब छह लाख रुपये की मशीनें जंग खाकर बर्बाद हो रही हैं। पानी व धूल जमने से चारों मशीनों को नुकसान पहुंच रहा है। आधुनिक तकनीक के माध्यम से जंक्शन पर टिकट जारी करने की योजना फेल होने पर यात्री सवाल उठा रहे हैं।





INPUT: Hindustan
