मुजफ्फरपुर। गोबरसही-डुमरी में बढ़े छिनतई व लूटपाट के मामलों के बाद सदर थाने की पुलिस ने सोमवार को विशेष ड्राइव चलाया। इस दौरान पुलिस ने भगवानपुर-गोबरसही से आधा दर्जन बगैर नंबर की बाइक को जब्त किया।
![]()

![]()
![]()
साथ ही उसका सत्यापन डीटीओ कार्यालय से कराने की कवायद की जा रही है।
![]()
![]()
इसके अलावा बिना हेलमेट, बिना मास्क सहित ट्रिपल लोड बाइक चालक का चालान काटा गया। इस दौरान कई बाइक चालकों ने कहा कि वह 10 दिन पहले एजेंसी से अपनी बाइक निकाले हैं। एजेंसी ने अभी तक नंबर नहीं मिला है। सर्विसिंग कराकर लौट रहे हैं। थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि भगवानपुर में बाइक के साथ मास्क और हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।





INPUT: Hindustan
