मुजफ्फरपुर जिले में मोतीपुर के गांधी चौक पर छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बेचते संजय राय को सोमवार रात करीब आठ बजे गिरफ्तार किया। उसके पास से 80 ट्रेटा पैक की शराब बरामद की है।
![]()

![]()
![]()
मंगलवार को उसे उत्पाद के विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। करीब दो माह पूर्व संजय राय के बेटा को भी उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर शराब की खेप के साथ पकड़ा था।
![]()
![]()
उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संजय दवा की दुकान चलता था। वहां दो माह पूर्व छापेमारी कर उसके बेटा को दबोचा था। साथ ही दुकान को भी सील कर दिया था। लेकिन, इसके बीच संजय ने सील बंद दुकान के पीछे से एक नया दरवाजा बनाकर शराब की डिलिंग प्वाइंट तैयार कर लिया था। इसकी जानकारी विभाग को हुई और उत्पाद दारोगा डेजी कुमारी ने छापेमारी की। इस दौरान संजय राय शराब की खेप तैयार करते पकड़ा गया।





