Muzaffarpur Smart City के इन 6 चौक-चौराहों का होगा कायाकल्प, हटेंगे पोल व बिजली के खंभे

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से शहर के छह प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा. इसमें कल्याणी, कलमबाग, अघोरिया बाजार, मिठनपुरा, हरिसभा व हाथी चौक शामिल है. इन छहों जगह सड़क के बीचों-बीच गोलंबर का निर्माण कर चारों तरफ 50 फुट तक में किसी भी तरह की कोई विद्युत व टेलीफोन पोल, ट्रांसफार्मर व निर्माण नहीं रहेगा, जिससे गाड़ियों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके.




वाटर फाउंटेन, एलइडी लाइट सहित अन्य तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से भी चौक-चौराहां को सजाया संवारा जायेगा. सौंदर्यीकरण के लिए चिह्नित कंस्ट्रक्शन एजेंसी एमएमएस के साथ स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सर्वे कर कुल 71 विद्युत पोल, 14 ट्रांसफार्मर व 07 टेलीफोन पोल व एक्सचेंज प्वाइंट को चिह्नित किया है, जिसे हटाया जायेगा.


नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी विवेक रंजन मैत्रेय ने इसके लिए विद्युत कंपनी एनबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता व बीएसएनएल के अधिकारियों को पत्र लिख अविलंब पोल व ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कराने को कहा है, ताकि, काम को तेजी से प्रारंभ किया जा सके.

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *