मुजफ्फरपुर। कोरोना की तीसरी लहर ने एक बार फिर होटल व रेस्टोरेंट के कारोबार पर ब्रेक लगा दिया है। ऐसे में संचालकों की परेशानी बढ़ गई है। बुधवार से नए वर्ष में लग्न की शुरुआता होने जा रही है।
![]()

![]()
![]()
इसबार 19 जनवरी और 19 फरवरी के बीच कुल 17 लग्न हैं। उसके बाद अप्रैल के अंत से लग्न की शुरुआत होगी। इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण व सरकार की पाबंदियों के कारण होटल व रेस्टोरेटों में 50 फीसदी बुकिंग लोगों ने रद्द करा दी है।
![]()
![]()
होटल संचालकों के अनुसार दिसंबर माह से ही शादी के लिए नई बुकिंग बंद है। वहीं, जबसे नई गाइडलाइन आयी है तब से पहले से हुई बुकिंग भी रद्द होने लगी है। अब तक 50 फीसदी से अधिक बुकिंग रद्द हो चुकी है। वहीं, अप्रैल के सीजन के लिए बुकिंग कराने भी लोग नहीं पहुंच रहे हैं। बुकिंग रद्द कराने वाले लोग तत्काल विवाह को स्थगित करने की बात कह रहे हैं।
![]()
![]()
माड़ीपुर के एक होटल के प्रबंधक सौरव कुमार वर्मा ने बताया कि एक ही परिसर में चार अलग-अलग हॉल हैं। विवाह के लिए 64 बुकिंग हो चुकि थी, एक भी दिन हॉल खाली नहीं थे। जबसे कोरोना का संक्रमण बढ़ा है तब से 30 से अधिक बुकिंग रद्द हो गयी हैं। ऐसे में जो ग्राहक एडवांस के पैसे दे रखे हैं उन्हें स्थिति सामान्य होने पर अगली बुकिंग में राशि समाहित कर दिए जाने की सुविधा दिया जा रही है।
![]()
![]()
इधर, मिठनपुरा जुब्बा सहनी स्थित एक होटल के प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि जनवरी के लग्न की सभी बुकिंग रद्द हो गई है। फरवरी के प्रथम सप्ताह की भी तीन लग्न रद्द हुई है। बताया कि 50 लोगों को ही समारोह में शामिल होने की अनुमति है। ऐसे में लग्न की बुकिंग करने में परेशानी हो रही है। बुकिंग के खर्च से होटल का खर्च भी पूरा नहीं हो पाएगा। अब वे 21 जनवरी के बाद के लिए आने वाली नई गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं। ग्राहकों को एडवांस राशि को किसी अन्य आयोजन में समाहित करने की छूट दी जा रही है।





INPUT:Hindustan
