Muzaffarpur में Corona संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 16 जनवरी से SKMCH में थे भर्ती

मुजफ्फरपुर में मंगलवार को फिर एक कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी। वह हथौड़ी का रहने वाला था। उसे 16 जनवरी को SKMCH में परिजन लेकर आये थे। यहां जांच होने पर कोरोना का पता लगा। इसके बाद उसे SKMCH स्थित कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां उसकी तबियत बिगड़ने लगी।




कोविड प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार
उसे सांस संबंधित भी तकलीफ होने लगी थी। इसके बाद मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि SKMCH अधीक्षक बाबू साहब झा ने की है। बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसका दाह संस्कार किया गया। बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अब तक जिले में 723 लोगों की मौत हो चुकी है।


चार नए मरीज भर्ती
SKMCH में मंगलवार को चार कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया। इन मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया हैं। जहां इसका इलाज डॉक्टर कर रहे हैं। चारों मरीज होमआइसोलेशन में थे।


तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन इसे लेकर SKMCH पहुंचे। जहां जांच के बाद इन्हें भर्ती किया गया हैं। अभी SKMCH के कोरोना वार्ड में 18 मरीज भर्ती हैं।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *