मुजफ्फरपुर में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय है। हाल में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। लेकिन, पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। ताजा मामला अहियापुर के बैरिया इलाके का है। जहां नशाखुरानी गिरोह के अपराधियों ने बनारस में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मैनेजर को शिकार बनाया और लूटपाट कर ली। अपराधियों ने उनका बैग, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पांच हजार रुपए लूट लिए।
![]()

![]()
![]()
इसके बाद बैरिया के समीप कार से उतार दिया। वे लड़खड़ाते हुए बैरिया बस स्टैंड पहुंचे और बेहोश हो गए। वहां के कर्मियों ने उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पीड़ित दीपक झा मूल रूप से मधुबनी के रहने वाले हैं। बनारस में एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करते हैं। मंगलवार को उन्हें होश आया। पुलिस भी उनका बयान दर्ज करने पहुंची।
![]()
![]()
पीड़ित ने बताया गोंदिया एक्सप्रेस से अहले सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरे थे। वे अपने घर मधुबनी जा रहे थे। यहां से बैरिया बस स्टैंड पहुंचें। इसी दौरान कार सवार तीन युवक मिले। बातचीत करने के बाद कहा कि आप कहाँ जाएंगे। मैनेजर ने कहा कि दिल्ली मोड़ जाना है। वहां से बस पकड़कर घर जाएंगे। कार सवार युवकों ने उन्हें बैठा लिया और दिल्ली मोड़ छोड़ने की बात कही।
![]()
![]()
चंद कदम आगे बढ़ते ही एक चाय दुकान पर कार रोक दिया। तीनो युवक चाय पीने चले गए। कुछ देर बाद एक युवक ने आकर उन्हें भी चाय का कप दिया और कहा कि पी लीजिये। इसके बाद दिल्ली मोड़ पर आपको छोड़ देंगे। वे चाय की चुस्की लेने लगे। इसके बाद उन्हें बेहोशी जैसी आने लगी। कार सवार युवकों ने कहा कि आगे पुलिस जांच हो रही है। आप यहीं पर उतर जाईये। वे अपने होश में नहीं थे।
![]()
![]()
अपराधियों ने उनका बैग समेत पूरा सामान ले लिया और भाग गए। वहां से किसी तरह वे लड़खड़ाते हुए बस स्टैंड पहुंचे और बेहोश हो गए। इसके बाद अस्पताल में नींद खुली।





INPUT: Bhaskar
