मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंदियों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी। इसमे एक बंदी प्रेमचंद पासवान ज़ख्मी भी हो गया। जेल प्रशासन ने उसपर सख्ती दिखाते हुए उसे सेल में डाल दिया। इस घटना की जानकारी उसके पिता अरुण पासवान को मिली। उन्होंने अपने वकील दीपक कुमार से संपर्क किया और पूरी घटना से अवगत कराया।
![]()

![]()
![]()
बंदी के पिता ने जेल प्रशासन पर पक्षपात रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि उसके बेटे के साथ रणजीत समेत अन्य ने मिलकर मारपीट की। उनलोगों पर कार्रवाई करने के बदले जेल प्रशासन ने प्रेमचंद को ही सेल में डाल दिया। इधर, पीड़ित के अधिवक्ता ने बताया मंगलवार को वे कोर्ट में अपील दायर करेंगे। ताकि प्रेमचंद की सही स्थिति का पता लग सके। इसके अलावा DM से भी शिकायत की गई है।
![]()
![]()
बंदी के पिता ने बताया कि पिछले ढाई साल से उनका बेटा हत्या और आर्म्स एक्ट के केस में जेल में बंद है। इधर कुछ दिनों से उसे जेल के भीतर अन्य बंदियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व भी उसने अपने पिता से की थी। जब तक वे लोग कुछ करते। तभी मारपीट की खबर उन लोगों को किसी माध्यम से पता लगी। इसके बाद न्याय के लिए कोर्ट का रुख किया है।
![]()
![]()
इधर, जेल अधीक्षक बृजेश कुमार मेहता ने कहा कि प्रेमचंद के परिजन का आरोप बेबुनियाद है। प्रेमचंद और राहुल ने मिलकर रंजीत के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद राहुल और प्रेमचंद को सेल में डाला गया है।





INPUT: Bhaskar
