Muzaffarpur में MLC चुनाव में जीत का बाहुबली शंभू ने ठोका दावा, कहा- जनमत जीतेगी, धनबल की होगी हार

मुजफ्फरपुर में MLC चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो रही है। RJD की तरफ से बाहुबली व हिस्ट्रीशीटर शम्भू सिंह का नाम की घोषणा करने के बाद से मुजफ्फरपुर के राजनीतिक गलियारे में भूचाल आ गया था। मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचकर शम्भू ने खुद इसे और हवा दे दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि RJD की तरफ से उनका नाम कन्फर्म है। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्रतिद्वंदी कौन है और कितना शक्तिशाली है। इस बार के MLC चुनाव में धन-बल की नहीं जनमत की जीत होगी।




उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व MLC दिनेश सिंह पर भी निशाना साधा। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें इसलिये मुजफ्फरपुर भेजा है कि यहां जो धनबल का प्रयोग वर्षों से होता आ रहा है। उसे पूरी तरह समाप्त करना है। RJD ने उनपर भरोसा जताया है। इसे वे हर हाल में पूरा करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि जीत को लेकर कितने आश्वस्त हैं तो उन्होंने कहा कि जीत तो हो चुकी है। जब RJD से आये तभी जीत हो गयी थी।


उन्होंने कहा कि इस बार मुजफ्फरपुर में उनके नाम और RJD की लहर है। कोई कितना भी कोशिश कर के। जीत उन्हीं की होगी। इस बार जो रुपए का खेल होता था। वह नहीं होगा। इसपर पूरी तरह वे रोक लगाएंगे। जनमत की जीत होगी। शंभू ने राजद पर सवर्ण विरोधी होने की बात को खारिज करते हुए कहा की राजद A2Z की पार्टी है। इसमे कोई जात या धर्म नहीं बंटा हुआ है। सब को एक सामान समझा जाता है और सम्मान दिया जाता है।


आलाकमान का हुक्म मिलते आ गए
अचानक राजद में इंट्री और MLC चुनाव लड़ने के बारे में पूछने पर कहा कि वे 25 साल से राजद के सिपाही के रूप में कार्य कर रहे है। आलाकमान का हुक्म मिला और मैदान में आ गए। शंभू ने कहा की इस बार MLC के चुनाव में धनबल नही जन बल दिखेगा।


बाहुबली और हिस्ट्रीशीटर की बात पर कहा कि मीडिया ने ही उन्हे ये उपाधि दी है। वह जानता के सेवक है और भ्रष्टाचार को खत्म करना उनका सबसे बड़ा एजेंडा है। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर राजद नेताओं और विधायकों से मुलाकात की। आगे की रणनीति को लेकर चर्चा भी की।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *