Muzaffarpur: परीक्षार्थियों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए टास्क फोर्स गठन, 23 जनवरी तक वैक्सीनेशन कार्य पूरा करने का निर्देश

इंटर परीक्षा की तैयार सूबे में तेज़ हो गयी है। इस बार परीक्षा देने के लिए सबसे आवश्यक है परीक्षार्थियों के वैक्सीनेशन। अगर कोई भी परीक्षार्थी वैक्सीनेशन में पिछड़ा तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। मुजफ्फरपुर में भी इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।




इंटर परीक्षा में बैठने वाले सभी परीक्षार्थियों को एक-एक कर वैक्सीन देने का काम तेज़ रफ़्तार से किया जा रहा है। इस लेकर DEO अब्दुस सलाम अंसारी ने टास्क फोर्स का गठन भी किया है। ताकि एक भी छात्र इससे वंचित नहीं रहे। क्योंकि ये उसके भविष्य का सवाल है।


DEO ने बताया कि टास्क फोर्स में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक और सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि हैं। इन सभी को टास्क सौंपा गया है कि हर हाल में 23 जनवरी तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न कर देना है। एक भी परीक्षार्थी छूटे नहीं। इसका भी ख्याल रखना है।


नौवीं और दसवीं के छात्रों को भी देना है वैक्सीन
DEO ने कहा कि आगामी दिनों में नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं होनी है। इस क्लास के छात्रों की उम्र करीब 15-18 वर्ष होती है। ये सभी परीक्षाएं आयोजित होनी है। इसलिए इन सभी क्लास के छात्रों का भी वैक्सीनेशन शीघ्र किया जाए। ताकि समय पर परीक्षाएं आयोजित हो सके। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। ससमय कार्य पूरा कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।


वार्ड स्तर पर नोडल शिक्षक की प्रतिनियुक्ति
वैक्सीनेशन कार्य को शीघ्र और शत प्रतिशत पूरा करने के लिए DM प्रणव कुमार ने DEO को निर्देश दिया कि सभी मिडिल, प्राइमरी और हाई स्कूलों के शिक्षक का चयन करें। इसके बाद वार्ड स्तर पर एक-एक शिक्षक को नोडल शिक्षक के तौर पर प्रतिनियुक्त करें। वे नोडल शिक्षक अपने-अपने वार्ड में ये पता लगाएंगे की कितने छात्र इस बार इंटर परीक्षा में शामिल होंगे। इसकी रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देंगे। इसी आधार पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *