मुजफ्फरपुर। बॉयलर ब्लास्ट के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके 50 से अधिक रिश्तेदार और परिचितों के मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगाल चुकी है। इसके बावजूद अबतक आरोपितों कहां छुपे हैं, किसने उनको शरण दी है, इसका सुराग पुलिस को अबतक नहीं मिल सका है।
![]()

![]()
![]()
अब आरोपितों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने फैक्ट्री में काम करने वाले एक दर्जन से अधिक मजदूरों के मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मजदूरों के नाम और मोबाइल नंबर की लिस्ट भी बना रखी है। इसके अलावा बेला पुलिस आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट लेकर मुशहरी के मणिका विशुनपुर आदि गांवों में लगातार छापेमारी भी कर रही है।
![]()
![]()
थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि छानबीन जारी है। अबतक रिश्तेदारों व परिचितों की कॉल डिटेल खंगाली गई है। अन्य मजदूरों की भी सीडीआर खंगाली जा रही है। मालूम हो कि बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज टू स्थित स्नैक्स व नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर ब्लास्ट होने से कुल सात मजदूरों की मौत हो गई थी।





INPUT: Hindustan
