मुजफ्फरपुर। पोखर तट सौंदर्यीकरण योजना के लिए शहर के दो प्रमुख पोखर को अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई शुरू हुई है। इसके तहत नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया है।
![]()

![]()
![]()
निगम ने 15 दिनों के अंदर पोखर की जमीन खाली करने को कहा है, अन्यथा इसके बाद जबरन अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
![]()
![]()
नगर निगम ने शहर के घिरनी पोखर व पुरानी गुदरी रोड पोखर के सौंदर्यीकरण की कार्रवाई शुरू की है। इसके लिए निगम की ओर से सोमवार को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमणकारियों को 15 दिनों का समय दिया गया है। निगम ने कहा है कि इस अविध में स्वयं अतिक्रमण न हटाने पर निगम जबरन अतिक्रमण खाली करायेगा और उस पर खर्च होने वाली राशि अतिक्रमणकारियों से ही वसूली जायेगी।





INPUT: Hindustan
