Patna में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप के मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, विरोध में सड़क पर उतरी जनता

पटना में बुधवार को दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप के मालिक राकेश सोनी को अपराधियों ने गोली मार दी है। अपराधियों ने इन्हें 2 गोली मारी है। एक गोली सिर में तो दूसरी गोली जांघ में मारी गई है। वारदात राजधानी के राजीव नगर रोड नंबर 16 की है। गोली लगने से राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पाटलिपुत्रा गोलंबर के पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




इस आपराधिक वारदात के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आसपास की सारी दुकानें बंद कर दी गई है। दुकानदारों ने खुद से शटर गिरा दिए। इलाके के लोग घटना के विरोध में सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोग टायर जला आगजनी कर रहे हैं। बांस लगाकर रोड को जाम कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि यह वारदात रंगदारी से जुड़ा होने की संभावना है।


ज्वेलरी शॉप में लूट की आशंका
राजीव नगर में रोड नंबर 16 के कॉर्नर पर ही राकेश सोनी की सुहागन ज्वेलर्स नाम से शॉप है। अपने स्टाफ के साथ राकेश दुकान के अंदर ही थे। बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब दुकान के अंदर 2 अपराधी आए। कुछ देर रुके। इसके बाद कट्टा निकालकर गोली चला दी। दुकानदार को दो गोली मार अपराधी भाग गए। आशंका है कि दुकान के अंदर रखी ज्वेलरी की लूट भी हुई है। हालांकि, इस बारे में पुलिस अभी स्पष्ट नहीं कर रही है।


स्कूल के पास खड़ी थी बाइक
रोड नंबर 16 में सुहागन ज्वेलर्स से कुछ दूर दक्षिण में प्रेमा पब्लिक स्कूल है। एक चश्मदीद लड़के ने बताया, 2 बाइक अपाचे व ग्लैमर पर कुल 4 अपराधी आए थे। हेलमेट पहने 2 अपराधी बाइक लेकर स्कूल के पास खड़े थे। जब दुकान से गोली मारकर अपराधी भागे तो बाइक के पास आए और यहां पर भी एक गोली हवाई फायरिंग की। कुल 3 गोलियों की आवाज सुनी गई है।


छानबीन में जुटी पुलिस
ज्वेलरी शॉप के मालिक की हालत अभी गंभीर है। उसे इलाज के लिए पाटलिपुत्रा गोलंबर के पास स्थित एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वारदात की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार और राजीव नगर, पाटलिपुत्रा व शास्त्री नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम अपराधियों की पहचान के लिए छानबीन में जुटी है। वारदात स्थल के आसपास में लगे CCTV को पुलिस खंगाल रही है। स्कूल के पास भागने के क्रम में अपराधियों ने जो तीसरी फायरिंग की, उसका खोखा भी रोड पर गिरा हुआ मिला है।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *