मुजफ्फरपुर में बुधवार को चर्चित कम्पनी के नाम पर नकली सामान बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर बेला थाना पुलिस ने औधोगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में पानी का टंकी जब्त किया गया। मौके से दो युवकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। ये दोनों फैक्ट्री से जुड़े हुए हैं। चर्चा है कि फैक्ट्री संचालक भी हिरासत में है। लेकिन, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं कि है। जब्त सामान को थाना पर लाकर रखा गया है।
![]()

![]()
![]()
बेला थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इधर, दिल्ली से कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर लाल सिंह चौधरी ने बताया कि उनलोगों को हाल में मुजफ्फरपुर से ग्राहक और डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से इसकी शिकायत मिली थी।
![]()
![]()
बताया गया था कंपनी का स्टिकर और लोगो इस्तेमाल कर नकली सामान बाज़ार में बेचा जा रहा है। इससे कंपनी की छवि खराब हो रही है और नुकसान भी हो रहा है। बुधवार को कंपनी के अधिकारी बेला थाना पर पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई।
![]()
![]()
थानेदार कुंदन कुमार ने बेला फेज वन में स्थित एक फैक्ट्री में रेड किया। वहां से भारी मात्रा में उक्त कंपनी का सामान बरामद हुआ। जब अधिकारियों ने इसकी जांच की तो पाया कि असल कंपनी का स्टिकर और लोगो चिपकर मार्केट में बेचा जा रहा है। इसके बाद सभी सामान को जब्त कर लिया गया।





INPUT: Bhaskar
