ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हुए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इसमें 119 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। उक्त सूची डाक विभाग ने जारी की है। बताते चले कि बीते जून में नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें दसवीं के अंक पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
![]()

![]()
![]()
बताया जाता है कि डिविजनल ऑफिस में साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यर्थी डाकघरों में योगदान देंगे। 113 अभ्यर्थियों का चयन एचओ व छह का चयन आरएमएस के लिए किया गया है। सिलौत डाकघर के लिए 11, मोतीपुर डाक घर के लिए दस, मीनापुर के लिए नौ, कटरा के लिए छह, पियर, तुर्की व चंदन पट्टी के लिए पांच-पांच अभ्यार्थियों का चयन किया गया है।
![]()
![]()
बोचहां, बखरा, बरियापुर, देवरिया व ग्यासपुर डाकघर के लिए चार-चार अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कथैया, नरमा व डीएसी के लिए तीन-तीन एवं औराई, ढोली, जैतपुर व कुढ़नी में दो-दो डाक सेवकों की सूची जारी कर दी गई है। बिहार सर्किल ने राज्य के सभी जिलों के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।





INPUT: Bhaskar
