पटना सहित बिहार के 19 जिलों में कोल्ड डे का खतरा है। मौसम विभाग ने कोल्ड डे के साथ सेहत को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। कोरोना काल में सेहत का ध्यान रखते हुए कोरोना से लड़ाई लड़ने की अपील की जा रही है।
![]()

![]()
![]()
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान जताया है। उसका कहना है कि पछुआ हवा से कनकनी बढ़ी है और इस समय कोरोना का केस भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सेहत को लेकर पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है।
![]()
![]()
मौसम विभाग का कोल्ड डे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में उत्तर पछुआ के साथ उत्तरी हवा का प्रभाव लगातार बना हुआ है। इन हवाओं के प्रभाव से राज्य के उत्तर पश्चिम के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज तथा दक्षिण पश्चिम के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय तथा जहानाबाद के कुछ हिस्सों में आने वाले दो दिनों में कोल्ड डे का असर देखने को मिल सकता है।
![]()
![]()
हालांकि, इस दौरान तापमान में कोई बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कल भी काेल्ड डे का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ हवा के प्रभाव से आज शाम को कनकनी और बढ़ जाएगी जिसका प्रभाव आने वाले दिनों में दिखाई पड़ेगा।
![]()
![]()
24 घंटे में गया और छपरा में कोल्ड डे
बीते 24 घंटे में प्रदेश का मौसम आम तौर पर शुष्क बना रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस गया में रिकॉर्ड किया गया है। राज्य के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। पटना में 8.4, भागलपुर में 9.5, वाल्मिकीनगर 9.6, मुजफ्फरपुर 9.1, छपरा 6.4, दरभंगा 8.8, मोतिहारी 9.5, शेखपुरा 8.6, बक्सर 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
![]()
![]()
वहीं, राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज हुआ। राज्य में औसत न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है। राज्य का अधिकतम औसत तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। गया और छपरा में शीत दिवस की स्थिति बनी रही। राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा।





INPUT: Bhaskar
